ह्यूस्टन (NASA): अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के इतिहास में पहली बार ‘मेडिकल इवैक्यूएशन’ (आपातकालीन चिकित्सा निकासी) की जा रही है। SpaceX Crew-11 के एक अंतरिक्ष यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण नासा ने पूरे चालक दल को 15 जनवरी तक धरती पर वापस बुलाने का फैसला किया है। जापानी अंतरिक्ष यात्री किमया युई ने विदाई तस्वीरें साझा की हैं। इस निकासी से फिलहाल स्टेशन पर केवल एक ‘कंकाल चालक दल’ (Skeleton Crew) ही रह जाएगा।
Post Views: 12




