केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 जनवरी 2026 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का दौरा करेंगे, जहां वे गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह यात्रा केंद्र सरकार की नीतियों, आंतरिक सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा के लिए है।
दौरे का विस्तृत कार्यक्रम
शाह 2 जनवरी को पोर्ट ब्लेयर पहुंचेंगे, जहां उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी उनका स्वागत करेंगे। 3 जनवरी को वांडूर में समिति बैठक होगी, उसके बाद डॉलीगंज के डॉ. बी.आर. आंबेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान में भारतीय न्याय संहिता (BNS) पर कार्यक्रम। CDS जनरल अनिल चौहान भी उसी दिन कार निकोबार और अंडमान कमांड का दौरा करेंगे; शाह 4 जनवरी को लौटेंगे।
पश्चिम बंगाल घुसपैठ विवाद
दौरे से पहले शाह ने पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ पर TMC को घेरा, कहा कि ममता सरकार बांग्लादेश से घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने 2026 बंगाल चुनाव में BJP की जीत का ऐलान किया। ममता बनर्जी ने जवाब में CAA-NRC को घुसपैठ का बहाना बताया।





