रविवार दिनांक 2, 11, 2025 को दीपावली मिलन समारोह मंगल भवन में ठाकुर मिथिलेश । मिंटू । बिसेन अध्यक्ष राजपूत छत्रीय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 उप समिति नवागढ़ की अध्यक्षता में बैठक एवं दिवाली मिलन समारोह का आयोजन हुआ
सर्वप्रथम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के छायाचित्र का पूजा, अर्चना, एवं माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप अमर रहे, जय घोष के साथ बैठक प्रारंभ हुई.
समाज के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, प्रमुख रूप से वार्षिक सदस्यता बुक 2025, 26 वितरित किया गया एवं नियमावली के संबंध में चर्चा की गई साथ ही सामाजिक क्रियाकलापों में युवाओं एवं महिलाओं की सहभागिता पर विशेष चर्चा की गई, समाज के कोई भी सदस्य अपने आप को उपेक्षित एवं प्रताड़ित न समझे समाज सदैव उनके सहयोग के लिए एक जूटता के साथ खड़ा है।
उक्त बैठक में समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गोरे सिंह, पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह ठाकुर, बलदाऊ सिंह ठाकुर, अजय भुवाल कोषाध्यक्ष, अजय सिंह अड़बंधा, अजय सिंह मानिकपुर, नंदकिशोर टुरा सेमरिया, प्रदीप सिंह, गोविंद सिंह करमतरा, प्रहलाद सिंह, श्रीमती रानी सिंह महिला मंडल अध्यक्ष, श्रीमती संगीता सिंह सचिव, श्रीमती श्यामा सिंह, श्रीमती हेम कल्याणी सिंह, सहित लगभग 50 सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति के सचिव ठाकुर टिकेंद्र सिंह बैस ने दी है।
Forwarded
17:51





