नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज नवा रायपुर में आयोजित ‘इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट’ का भव्य उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” के विजन को धरातल पर उतारते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब कृषि निर्यात के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री के विजन को मिल रही नई ऊंचाई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है। प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को अपनाते हुए छत्तीसगढ़ के चावल और अन्य कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजार में नई पहचान दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ तेजी से कृषि निर्यात का वैश्विक केंद्र (Global Hub) बन रहा है, जिससे हमारे किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित होगी।”
स्टॉलों का अवलोकन और उत्साहवर्धन
उद्घाटन के पश्चात वित्त मंत्री ने समिट में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने कृषि, प्रसंस्करण (Processing) और एक्सपोर्ट वैल्यू चेन से जुड़े प्रदर्शकों से चर्चा की और उनके नवाचारों की सराहना की।
सरकार की प्राथमिकता: एक्सपोर्ट वैल्यू चेन का सुदृढ़ीकरण
वित्त मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार केवल उत्पादन बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट वैल्यू चेन को सशक्त बनाने के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं जिससे स्थानीय उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग हो सके और छत्तीसगढ़ का किसान सीधे वैश्विक बाजार से जुड़ सके।





