भिलाई/कोहका, 1 जनवरी 2026: ग्राम कोहका (अय्यप्पा नगर) में जय सतनाम युवा समिति के तत्वावधान में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती और गुरुपर्व का भव्य आयोजन किया गया। भक्ति और उत्साह के इस संगम में क्षेत्र के हजारों भाई-बहनों ने हिस्सा लिया और बाबा के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

BJMTUC युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल
इस गरिमामयी समारोह में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल (BJMTUC) युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश यादव विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने जैतखाम की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
-
डॉ. यादव का संदेश: डॉ. जय प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का ‘सतनाम’ संदेश और ‘मनखे-मनखे एक समान’ का सिद्धांत आज भी राष्ट्र निर्माण और सामाजिक एकता के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सामाजिक बुराइयों को त्याग कर मानवता की सेवा में जुटें।
जय सतनाम युवा समिति का सफल आयोजन
समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक पंथी नृत्य और भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने श्वेत ध्वज (जैतखाम) की वंदना की और गुरुवाणी का श्रवण किया।
गुरु घासीदास सेवा समिति ने प्रेषित किया संदेश
इस अवसर पर गुरु घासीदास सेवा समिति कोहका के सदस्य अपरिहार्य कारणों से प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सके। हालांकि, समिति ने हृदय से कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की





