चीन के हुबेई प्रांत की एक व्यस्त मुख्य सड़क पर एक विशालकाय कछुआ (Giant Turtle) आराम फरमा रहा था, जिसके कारण घंटों तक यातायात (Traffic) जाम रहा। स्थानीय पुलिस को क्रेन की मदद से कछुए को उठाकर सुरक्षित जगह पर ले जाना पड़ा। कछुए का वजन 250 किलोग्राम से अधिक बताया गया
Post Views: 16





