मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा ने भोपाल में सिंचाई की नवीनतम तकनीक PIN (Pressure Irrigation Network) पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया।
इस प्रेजेंटेशन में बताया गया कि पारंपरिक सिंचाई पद्धतियों के मुकाबले यह प्रणाली अधिक कुशल, आधुनिक और जल संरक्षण के लिहाज से बेहतर है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उन्नत तकनीक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जल प्रबंधन की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस तकनीक के अध्ययन, परीक्षण और चरणबद्ध क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
यह पहल छत्तीसगढ़ में जल संसाधन प्रबंधन को और मजबूत करने तथा किसानों को सशक्त बनाने में सहायक साबित होगी।
Post Views: 25





