छत्तीसगढ़ ने भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) द्वारा आयोजित बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) में चारों प्रमुख श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ का गौरव हासिल किया है। राज्य ने अब तक 434 सुधार लागू कर औद्योगिक विकास, सुशासन और पारदर्शिता की मिसाल पेश की है। इनमें जन विश्वास अधिनियम के तहत छोटे कारोबारी अपराधों को डीक्रिमिनलाइज करना, भूमि अभिलेखों के म्यूटेशन का ऑटोमेशन, 24×7 दुकानों की अनुमति, फैक्ट्री लाइसेंस की वैधता बढ़ाना और ऑटो-रिन्यूअल जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। इन सुधारों के कारण छत्तीसगढ़ में निवेशकों का विश्वास बढ़ा है और पिछले 10 महीनों में ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव राज्य को प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे राज्य की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है, जो छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों की कतार में खड़ा करती है। इस सम्मान ने राज्य को ‘Ease of Doing Business’ से आगे बढ़ाकर ‘Ease of Living’ का भी प्रतीक बना दिया है, जो निवेश, रोजगार और विकास के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करता है।





