जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने आतंक समर्थकों और सहयोगियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है। एसएसपी संदीप मेहता के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर संदिग्ध आतंकवादी नेटवर्क के ठिकानों की जांच की गई। यह अभियान आतंकवादी समर्थन नेटवर्क को ध्वस्त करने और पुलिसिंग को मजबूत करने का हिस्सा है।पुलिस ने आत्मसमर्पण, रिहा और मारे गए आतंकवादियों के घरों और मुठभेड़ स्थलों पर तलाशी ली और संदिग्ध दस्तावेज़, हथियारों के पुर्जे, डिजिटल उपकरण जब्त किए। कुलगाम और शोपियां जिलों में भी ऐसे ठिकानों पर छापे मारे गए जहां पाकिस्तान से सक्रिय आतंकवादियों का असर था। कुलगाम पुलिस ने 200 से अधिक स्थल तलाशी के बाद जेईआई जैसे प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ कार्रवाई की। शोपिया में ओवरग्राउंड वर्कर्स समेत राष्ट्र-विरोधी तत्वों को निशाना बनाया गया।यह संयुक्त अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस, शासकीय बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसका मकसद सीमा पार से आतंकवाद को वित्तीय, प्रचारात्मक और लॉजिस्टिक समर्थन देने वाले नेटवर्क को खत्म करना है। पुलिस जनता से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने को भी प्रोत्साहित कर रही है। इससे डोडा जिले तथा संपूर्ण कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और आतंकवाद पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी





