जशपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम ढुढरुडांड में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज विकास समिति के वार्षिकोत्सव में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ₹40.25 करोड़ की लागत से निर्मित 18 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जो क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जो आदिवासी विकास और ग्रामीण कल्याण के प्रबल समर्थक हैं, ने सम्बोधन में कहा, “आदिवासी समाज की प्रगति ही छत्तीसगढ़ की प्रगति है। ये 18 विकास कार्य सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेंगे, जिससे कांसाबेल क्षेत्र का चेहरा बदल जाएगा।” इन कार्यों में सड़क निर्माण, जल संरक्षण, सामुदायिक भवन और अन्य बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के पदाधिकारी, स्थानीय विधायक, ग्रामवासी, भाजपा नेता और बड़ी संख्या में आदिवासी बंधु उपस्थित रहे। CM साय ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श कर तत्काल निर्देश दिए। यह आयोजन आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और विकास को जोड़ने वाली मिसाल बना





