31 दिसंबर को जारी तकनीकी विशेषज्ञों की रिपोर्ट में 2026 को ‘Sovereign AI’ (संप्रभु एआई) का साल बताया गया है। भविष्य की तकनीक पर चर्चा करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि 2026 में भारत जैसे देश अपना खुद का सरकारी एआई मॉडल और घरेलू डेटा सेंटर तेजी से विकसित करेंगे। साथ ही, अगले साल ‘एजेंटिक एआई’ (जो खुद निर्णय ले सके) और फिटनेस वियरेबल्स (स्मार्ट रिंग्स) का बाजार और बड़ा होने की संभावना है।
Post Views: 10





