Home » Uncategorized » डॉ. जय प्रकाश यादव ने भिलाई में गरीब बच्चों संग मनाई ‘खुशियों की दीपावली’ – संवेदना, सौहार्द और मुस्कान का अनोखा संगम

डॉ. जय प्रकाश यादव ने भिलाई में गरीब बच्चों संग मनाई ‘खुशियों की दीपावली’ – संवेदना, सौहार्द और मुस्कान का अनोखा संगम

भिलाई में दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता डॉ. जय प्रकाश यादव ने गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुँचकर ‘खुशियों की दीपावली’ मनाई। इस कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों लोग, समाजसेवी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों की मुस्कुराहट और उत्सव के माहौल ने पूरे कार्यक्रम को भावनात्मक बना दिया।

 

डॉ. यादव ने अपने हाथों से बच्चों को मिठाई, बिस्किट, पटाखे और उपहार वितरित किए तथा उनके साथ बातचीत कर उन्हें आत्मविश्वास और स्नेह का संदेश दिया ।डॉ. यादव ने अपने हाथों से बच्चों को मिठाई, बिस्किट, पटाखे और उपहार वितरित किए तथा उनके साथ बातचीत कर उन्हें आत्मविश्वास और स्नेह का संदेश दिया।

 

उद्बोधन में डॉ. जय प्रकाश यादव ने कहा

 

-दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि यह दूसरों के जीवन में उजाला भरने का संकल्प लेने का अवसर है। जब किसी गरीब के चेहरे पर मुस्कान आती है तो वही सच्ची पूजा और सच्चा उत्सव होता है। आज बच्चों की चमकती आँखों में वही उम्मीद और आत्मविश्वास देखा, जिसने मन को गहराई से छू लिया।-

 

उन्होंने आगे कहा कि समाज का असली सौंदर्य उसकी संवेदनशीलता और एकता में निहित है। भिलाई की जनता हमेशा से प्रेम, सहयोग और संस्कार की मिसाल रही है।

भीड़ में मौजूद नागरिकों ने जय प्रकाश यादव के इस मानवीय प्रयास की खुले दिल से सराहना की और जोरदार ‘जय प्रकाश यादव जिंदाबाद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।

 

इस आयोजन में स्थानीय युवाओं, महिला समूहों, और समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन और देश की समृद्धि की कामना के साथ हुआ।

इस आयोजन में स्थानीय युवाओं, महिला समूहों, और समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन और देश की समृद्धि की कामना के साथ हुआ।

 

डॉ. जय प्रकाश यादव ने समस्त नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि हर घर में दीप जलें, हर बच्चा मुस्कुराए और हर दिल में प्रेम की ज्योति प्रज्वलित हो

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments