भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल (BJMTUC) के राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश यादव ने दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम हीरेतरा में 14 नवंबर 2025 को हुई दर्दनाक घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इस हादसे में 25 वर्षीय मजदूर कमल नारायण ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर ईश्वरी गायकवाड़ की रास्ते में मौत हो चुकी थी।

कच्चे मकान मालिक गुरुदेव चंदेल द्वारा बिना सुरक्षा उपायों के पुरानी दीवार के बिल्कुल पास नींव खुदाई कराई गई, जो पूर्ण लापरवाही का परिणाम थी। एक महीने बाद भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के हस्तक्षेप के बाद धमधा पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC धारा 304A) का मामला दर्ज किया, लेकिन BJMTUC का कहना है कि यह देरी न्याय में बाधा बन रही है।
डॉ. जय प्रकाश यादव ने कहा, “मजदूर भाइयों का खून सस्ता नहीं! ठेकेदारों और मालिकों की लापरवाही से हो रही मौतें बर्दाश्त नहीं।” BJMTUC मांग करता है:
– मृतक परिवार को 20 लाख मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी।
– मकान मालिक पर सख्त IPC कार्रवाई और त्वरित सुनवाई।
– निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन





