- नगर निगम दुर्ग अंतर्गत लगातार कई वर्षों से शिवनाथ नदी तट पर कचड़ा डंप चोरी छुपे एक युवक की मौत अब तक आदेश देने वाले निगम आयुक्त पर कोई कारवाही नहीं
- क्यों।
- नगर
- निगम दुर्ग अंतर्गत लगातार कई वर्षों से शिवनाथ नदी तट पर कचड़ा डंप चोरी छुपे हो रही है जिसमें 15 दिन पहले एक युवक की मौत जिसका नाम कुलेश्वर साहू है कुलेश्वर साहू इंद्रा मार्केट से अपने घर की और पटेल चौक होते हुवे जा रहा था उसी समय नगर निगम दुर्ग की गाड़ी शिवनाथ नदी तट पर कृषि भूमि में कचड़ा डंप चोरी छुपे कर रात में 9:30 को आ रही थी जिसके चपेट में युवक आ जाने से मृत्यु हो गई हमारी मीडिया पहले भी बारिश के समय शिवनाथ नदी तट में हो डंपिंग और पानी में कचड़ा हवा विलय होने की न्यूज कवरेज कर चुकी है आज पुनः डंपिंग पर न्यूज बनने गए तो वहां देखा गया बिना नंबर की कई हाइवा कचड़ा डंप कर रही है मीडिया को देख भागे कई हाइवा शिक्षा मंत्री के गढ़ दुर्ग में बड़े पैमाने में कचड़ों के हेर फेर शिवनाथ नदी को अस्वच्छ बनाने कचड़ों को डंप का खेल चला आ रहा है और निगम आयुक्त दुर्ग के ऊपर शासन कारवाही के नाम से मौन धारण कर बैठा है देखना होगा कब तक माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने स्वच्छ मिशन पर फ़लूता लागने वाले निगम आयुक्त पर एवं माननीय मुख्यमंत्री जी आयशे आयुक्त दुर्ग पर कड़ी कार्रवाई करती है ।
Post Views: 28






