छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। [conversation_history]
योजना का विस्तृत विवरण
ये सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट्स राज्य के 18 जिलों में तैनात रहेंगी, जो विशेष रूप से पारंपरिक रूप से वंचित जनजातीय समूह (PVTG) वर्ग के लगभग 2.30 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। इन यूनिट्स में डॉक्टर, नर्स, दवाइयां और डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो दूरदराज के गांवों तक पहुंचेंगी। [conversation_history]
CM साय का बयान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ये मोबाइल मेडिकल यूनिट्स बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ अंचलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इनके माध्यम से लोगों को घर बैठे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति आएगी





