बिलासपुर में 22 नवंबर को भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल (BJMTUC) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ठेका कंपनी द्वारा मजदूरों के साथ अभद्रता, वेतन में देरी और हक मारने जैसी गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई। यूनियन के सदस्य, भाई-बहन और माताएँ बड़ी संख्या में शामिल हुए। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि “हम सिर्फ बोलते नहीं, कर के दिखाते हैं।” बैठक में आगामी रणनीति पर विचार किया गया। इस मौके पर सचिव राज कुमार बरमैन, राम बिरिया, सनोज बिरिया, रमेश यादव, शिवानी रॉय, सीता मानिकपुरी, नीलू राक्सेल सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।
Post Views: 151





