रायपुर, भाजपा एमटीयूसी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता डॉ. जयप्रकाश यादव ने अपने राजनीतिक गुरु एवं वैशाली नगर के पूर्व विधायक श्री विद्यारतन भसीन जी की पुण्यतिथि पर उनके निज निवास पहुंचकर हृदय से कोटि-कोटि नमन किया। इस अवसर पर डॉ. यादव ने भसीन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
डॉ. जयप्रकाश यादव, जो स्वयं छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय योगदानकर्ता हैं और युवा मोर्चा के माध्यम से श्रमिक एवं युवा वर्ग के हितों की रक्षा कर रहे हैं, ने कहा, “आपकी निस्वार्थ सेवा, समाज हित की लौ और प्रेरणादायी जीवन यात्रा सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। ” उन्होंने स्वर्गीय विद्यारतन भसीन जी को वैशाली नगर के पूर्व विधायक, महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बताते हुए उन्हें अपना राजनीति का गुरु और विकास का प्रणेता बताया।
भसीन जी ने अपने कार्यकाल के दौरान वैशाली नगर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास किया, जिसमें सड़कें, जल आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार शामिल है। “पावन भावना से सेवा की, क्षेत्र को नई ऊँचाई दी। आज भी स्मृति में जीवंत!” डॉ. यादव ने भावुक होकर कहा। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, युवा मोर्चा सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने भसीन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।






