नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) भारत की अर्थव्यवस्था को 2030 तक 500-600 अरब डॉलर तक का योगदान दे सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, AI से 2031 तक 40 लाख नई नौकरियां tech और ग्राहक सेवा क्षेत्र में सृजित हो सकती हैं, लेकिन पारंपरिक IT सेवाओं में रोजगार घट भी सकते हैं
Post Views: 22





