Home » अन्य राज्य » भिलाई के जयंती स्टेडियम में गूंजी हनुमंत कथा: उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लिया आशीर्वाद, कहा- “शास्त्री जी के वचनों से मिली नई ऊर्जा”

भिलाई के जयंती स्टेडियम में गूंजी हनुमंत कथा: उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लिया आशीर्वाद, कहा- “शास्त्री जी के वचनों से मिली नई ऊर्जा”

भिलाई, 29 दिसंबर 2025 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम के मैदान में इन दिनों भक्ति की अविरल धारा बह रही है। अवसर है बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित हो रही पांच दिवसीय ‘दिव्य श्री हनुमंत कथा’ का। सोमवार को कथा के विशेष सत्र में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री (DCM) श्री विजय शर्मा ने शिरकत की और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कथा श्रवण कर हुए भाव-विभोर

कथा के पावन अवसर पर उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आम श्रद्धालुओं के बीच बैठकर महाराज जी के श्रीमुख से हनुमान जी की महिमा का श्रवण किया। कथा के दौरान महाराज जी ने सनातन धर्म की रक्षा, सेवा और भक्ति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विजय शर्मा ने इसे अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के विचार न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य भी कर रहे हैं।

भिलाई में उमड़ा जनसैलाब

25 दिसंबर से शुरू हुई इस पांच दिवसीय कथा के अंतिम चरणों में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। जयंती स्टेडियम का विशाल मैदान भक्तों की भीड़ के सामने छोटा नजर आने लगा। उप-मुख्यमंत्री के साथ शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं ताकि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को सुगमता से कथा का लाभ मिल सके।

महाराज जी ने दिया आशीर्वाद

कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ की माटी को नमन करते हुए भक्तों को हनुमान भक्ति का संकल्प दिलाया। उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महाराज जी से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मकता का संचार होता है

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments