Home » राजनीति » महापौर मधुसूदन यादव की पहल से मंडी क्षेत्र को मिला विकास का उपहार – ₹1.33 करोड़ की लागत से बी.टी. रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

महापौर मधुसूदन यादव की पहल से मंडी क्षेत्र को मिला विकास का उपहार – ₹1.33 करोड़ की लागत से बी.टी. रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

राजनांदगांव: आदर्श कृषि उपज मंडी समिति परिसर में ₹1 करोड़ 33 लाख की लागत से बनने वाले बी.टी. रोड (डामरीकरण) कार्य का विधिवत पूजन-अर्चना एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पांडेय, पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, नगर निगम राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक श्री खूबचंद पारख की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि यह सड़क मंडी क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि बी.टी. रोड का निर्माण मंडी क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने की दिशा में बड़ा परिवर्तन लाएगा। सांसद श्री संतोष पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के विकास कार्य किसान सम्मान और व्यापार उन्नति की भावना को साकार करते हैं।
स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों व किसानों ने इस जनहितैषी कार्य के लिए महापौर श्री मधुसूदन यादव, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, मंडी व्यापारी और किसान उपस्थित थे।

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments