पुवर्ती, जिला सुकमा
दिनांक: 10 नवम्बर 2025
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज पुवर्ती गांव (जिला सुकमा) में नक्सली घटनाओं में मारे गए माड़वी हिड़मा और बारसे देवा की माताओं से भेंट कर उन्हें सादर प्रणाम किया। उन्होंने माताओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके पुनर्वास तथा सम्मानजनक जीवन हेतु सरकार द्वारा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
भेंट के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने माताओं के साथ सादगीपूर्वक भोजन किया और उनसे आत्मीय संवाद किया। माताओं ने बड़े स्नेह से सभी से बातचीत की, आशीर्वाद दिया और गांव के विकास व शांति की दिशा में अपनी बात रखी।
श्री शर्मा ने इस अवसर पर नक्सल संगठन में सक्रिय या प्रभावित परिवारों के परिजनों से भी भेंट कर उन्हें शांति व विकास की मुख्यधारा में लौटने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हिंसा से दूर रहकर सबके लिए शिक्षा, सम्मान और अवसरों से भरा सुरक्षित भविष्य तैयार करना है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित पुनर्वास योजनाओं में शिक्षा, रोजगार, आवास और स्वरोजगार सहायता जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय विश्वास, विकास और संवाद का है—“हम सब मिलकर हिंसा को पीछे छोड़कर शांति और विकास की ओर बढ़ें।”
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।





