भिलाई।
यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुपेला थाना, भिलाई में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर जी, भिलाई CSP श्री सत्य प्रकाश तिवारी जी एवं थाना प्रभारी श्री विजय यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य वक्ता एवं जनप्रतिनिधि डॉ. जय प्रकाश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, अभिभावकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
अपने संबोधन में डॉ. जय प्रकाश यादव ने कहा “सड़क केवल चलने का रास्ता नहीं, यह जीवन का रास्ता है। यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून नहीं बल्कि अपने परिवार और भविष्य की सुरक्षा है।”
उन्होंने बच्चों, पालकों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि –
“एक छोटी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है और एक छोटी सी सावधानी कई जिंदगियाँ बचा सकती है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे, उनके माता-पिता, शिक्षक, आम नागरिक, पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। बच्चों में यातायात नियमों के प्रति उत्साह और अनुशासन देखकर पूरा वातावरण अत्यंत सकारात्मक और प्रेरणादायक बन गया।

डॉ. जय प्रकाश यादव ने आगे कहा
“यदि आज बच्चों को सही संस्कार, अनुशासन और नियमों की समझ दी जाए, तो आने वाली पीढ़ी स्वतः एक सुरक्षित और जिम्मेदार भारत का निर्माण करेगी।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।





