Home » राजनीति » सुशासन सरकार हर नागरिक के साथ – मुख्यमंत्री निवास रायपुर में हुआ जनदर्शन कार्यक्रम

सुशासन सरकार हर नागरिक के साथ – मुख्यमंत्री निवास रायपुर में हुआ जनदर्शन कार्यक्रम

रायपुर, 14 नवम्बर – सुशासन की दिशा में प्रदेश सरकार एक बार फिर जनता के बीच पहुँची। आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ, माँगें और अपेक्षाएँ मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम में 900 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता से जुड़े मामले प्रमुख रहे। जहाँ त्वरित समाधान संभव था, वहाँ तत्काल कार्रवाई कर जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और अनुदान राशि के चेक प्रदान किए गए। शेष आवेदनों पर संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक की बात सुनी जाए और उनकी समस्या का यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित हो।
जनदर्शन जैसे कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच संवाद, विश्वास और संवेदनशील नेतृत्व के प्रतीक बन गए हैं। सुशासन तिहार से लेकर जनदर्शन तक सरकार ने जनविश्वास को सुदृढ़ किया है तथा शासन को जनकेन्द्रित बनाया है।

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments