लास वेगास में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े टेक शो CES 2026 से पहले सैमसंग ने अपने “The First Look” इवेंट में “AI Companion” विजन पेश किया।
सैमसंग ने 130-इंच का Micro RGB TV पेश किया है, जो विजुअल इंटेलिजेंस और AI अपस्केलिंग से लैस है। कंपनी का लक्ष्य AI को केवल एक फीचर नहीं, बल्कि एक ‘दैनिक साथी’ बनाना है जो आपके घर के सभी स्मार्ट उपकरणों को खुद नियंत्रित कर सके।
Post Views: 10





