NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने आज एक ऐसे ‘एक्सोप्लैनेट’ (PSR J2322-2650b) की खोज की घोषणा की है, जिसका वायुमंडल हीलियम और कार्बन से भरा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ग्रह के गहरे वायुमंडल में कार्बन के बादल सघन होकर हीरों (Diamonds) के रूप में बरसते हैं।
Post Views: 12





