तेलंगाना में 37 माओवादियों ने हथियार छोड़कर किया आत्मसमर्पण, तीन वरिष्ठ नेता भी शामिल
तेलंगाना में प्रतिबंधित CPI (माओवादी) संगठन के 37 अंडरग्राउंड कैडर, जिनमें तीन स्टेट कमिटी के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं, ने पुलिस महानिदेशक बी शिवधर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण कर शांति मार्ग अपनाने का फैसला किया है। इनमें प्रमुख नेता कोय्यदा सांबैया उर्फ आजाद, अप्पासी नारायण और मुचाकी सोमादा शामिल हैं, जो लंबे समय से…


