अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण: PM मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर फहराई ‘धर्म ध्वजा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर केसरिया ‘धर्म ध्वजा’ फहराई। यह समारोह विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संतों और भक्तों को संबोधित किया, जिसे मंदिर निर्माण की पूर्णता की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक क्षण माना गया।


