“एयर इंडिया के विमान बिना ज़रूरी लाइसेंस उड़ाने पर DGCA की सख्ती, अधिकारियों को हटाया गया”
हवाई नियामक DGCA ने जाँच में पाया कि एयर इंडिया का एक विमान ज़रूरी ‘एयर ऑपरेटर लाइसेंस’ के बिना संचालित किया गया था। मामले को गंभीर चूक मानते हुए विमान को ग्राउंड कर दिया गया और संबंधित अधिकारियों को ड्यूटी से हटाकर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई।


