Home » नेशनल » यूपीएससी का दिव्यांग उम्मीदवारों को तोहफा: अब आवेदन के समय चुन सकेंगे पसंदीदा परीक्षा केंद्र!

यूपीएससी का दिव्यांग उम्मीदवारों को तोहफा: अब आवेदन के समय चुन सकेंगे पसंदीदा परीक्षा केंद्र!

यूपी एसिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC CSE) और अन्य भर्ती परीक्षाओं में दिव्यांग (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों को अब आवेदन फॉर्म भरते समय परीक्षा केंद्र चुनने की सुविधा मिलेगी। पहले यह विकल्प सीमित था, लेकिन नए दिशानिर्देशों के तहत उम्मीदवार अपनी सुविधा और निकटता के आधार पर केंद्र चुन सकेंगे, जिससे यात्रा की परेशानी कम होगी। यह बदलाव समावेशी नीति को मजबूत करने का प्रयास है।लाभ: दिव्यांगों को घर के पास केंद्र मिलने से शारीरिक असुविधा घटेगी, खासकर व्हीलचेयर यूजर्स और दृष्टिबाधितों के लिए।प्रक्रिया: ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर PwD कैटेगरी चुनते ही केंद्र विकल्प खुलेगा; उपलब्ध केंद्रों की लिस्ट दिखेगी।प्रभावी तिथि: नवीनतम UPSC नोटिफिकेशन के अनुसार, आगामी परीक्षाओं (2026 साइकिल) से लागू, पिछले आवेदनों पर भी विचार। यह सुविधा दिव्यांग युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments