दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम कंपनियों को स्पूफिंग और फ्रॉड कॉल रोकने के लिए उन्नत कॉलर‑आईडी और वेरिफाइड नंबर सिस्टम लागू करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी। इसके तहत ग्राहकों को स्क्रीन पर स्पष्ट रूप से दिखेगा कि कॉल किसी रजिस्टर्ड कंपनी या सरकारी विभाग से है या नहीं, जिससे ओटीपी और बैंक फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Post Views: 12





