Home » नेशनल » देवेंद्र यादव की सत्याग्रह नौटंकी पर भड़के डॉ . जय प्रकाश यादव ने खरी-खोटी सुनाई – मजदूरों का रिटेंशन न्याय कहाँ गायब, नाटकबाज़ी बंद करो

देवेंद्र यादव की सत्याग्रह नौटंकी पर भड़के डॉ . जय प्रकाश यादव ने खरी-खोटी सुनाई – मजदूरों का रिटेंशन न्याय कहाँ गायब, नाटकबाज़ी बंद करो

डॉ . जय प्रकाश यादव राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष, भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल (BJMTUC) ने देवेंद्र यादव की ‘सत्याग्रह नौटंकी’ पर भड़कते हुए X पर ऐसी खरी-खोटी सुनाई कि राजनीतिक पोल खुल गई। *”मजदूरों के साथ गलत हो रहा है! उनकी पीड़ा-वेदना को कौन सुनेगा? 2 बार महापौर, विधायक बने, किस मजदूर के आंसू पोंछे?”* – जय प्रकाश यादव जी ने सीधा सवाल दागा। जनता भी यही पूछ रही है!

 

पहले 4 दिन 5 लीटर पानी पर मृत्यु व्रत का ड्रामा, 5वें दिन BSP फोन आते ही नारियल पानी – यह नौटंकी गांधी जी की आत्मा को ठेस पहुंचा रही है!

*देवेंद्र यादव जी, जवाब दो इन तीखे सवालों के (जनता गुस्से में है):*
1. *महात्मा गांधी क्या सोच रहे होंगे?* नमक सत्याग्रह की गरिमा का यह घोर अपमान क्यों?

2. *सेक्टर-9 अस्पताल, मैत्री गार्डन का ढिंढोरा पीटे,* लेकिन 5000+ स्टील प्लांट मजदूरों का रिटेंशन कहाँ? उनकी चिंता-पीड़ा का क्या?

3. *2 बार महापौर + विधायक + 5 साल सत्ता के बाद भी* करीबियों को ठेके-लीज बांटे। अब ‘लीज मत दो’ का नाटक? लाभार्थी कौन – वैशाली नगर के ‘फुल छाप कांग्रेसी’ मित्र? आदानी-अंबानी क्यों घसीटे?

*BJP ने असली काम किया, नौटंकी नहीं:*
✅ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर।
✅ केंद्रीय नेतृत्व से सीधी वार्ता।
✅ रिटेंशन अधिकार के लिए ठोस संघर्ष

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments