इसरो (ISRO) ने दिसंबर के अंत में अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट Bahubali (LVM3) के जरिए 6,100 किलोग्राम का पेलोड अंतरिक्ष में भेजकर नया रिकॉर्ड बनाया। यह मिशन पूरी तरह से व्यावसायिक था, जिसमें अमेरिकी कंपनी के ब्लू-बर्ड सैटेलाइट्स को कक्षा में स्थापित किया गया। यह सफलता दिखाती है कि भारत अब दुनिया का सबसे सस्ता और भरोसेमंद ‘स्पेस हब’ बन चुका है। साथ ही, इसरो ने ‘गगनयान’ मिशन (मानव मिशन) के लिए भी अपनी तैयारी तेज कर दी है।
Post Views: 19





