केंद्रपाड़ा, ओडिशा सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें बंदरों की एकता ने सबका दिल जीत लिया। ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक मगरमच्छ ने नदी किनारे अकेले बैठे बंदर को दबोच लिया और उसे खींचकर पानी में ले जाने लगा। तभी पास के पेड़ पर मौजूद बंदरों की पूरी फौज ने आव देखा न ताव और अपने साथी की जान बचाने के लिए एक साथ नदी में छलांग लगा दी। बंदरों के इस भारी-भरकम हमले से मगरमच्छ घबरा गया और उसे बंदर को छोड़ना पड़ा।
Post Views: 21





