खगोल प्रेमियों के लिए आज की रात बेहद खास रही क्योंकि आसमान में साल 2026 का पहला ‘सुपरमून’ दिखाई दिया।
वैज्ञानिकों के अनुसार, आज चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब था, जिसके कारण यह सामान्य से 14% बड़ा और 30% अधिक चमकदार दिखाई दिया। दुनिया भर के कई देशों में लोगों ने इस ‘अजब-गजब’ खगोलीय घटना को अपने कैमरों में कैद किया
Post Views: 13





