जब महिला को अंतिम विदाई के लिए ले जाया जा रहा था, तब परिवार वालों को ताबूत के अंदर से खुरचने की आवाज सुनाई दी। ढक्कन खोलने पर देखा कि महिला की सांसे चल रही थीं। साइंस की भाषा में इसे ‘लाजर सिंड्रोम’ कहा जा रहा है, जहाँ मरने के कुछ देर बाद दिल फिर से धड़कने लगता है।
Post Views: 12





