10 जनवरी 2026 को साइबर विशेषज्ञों ने एक नए प्रकार के ‘डिजिटल अरेस्ट’ और बैंक फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है। ठग अब पार्सल डिलीवरी के बहाने कॉल करते हैं और ग्राहकों को फोन पर एक विशिष्ट USSD कोड (जैसे 21…) डायल करने को कहते हैं। ऐसा करते ही यूजर की कॉल और एसएमएस फॉरवर्ड हो जाते हैं, जिससे ठग ओटीपी (OTP) हासिल कर बैंक खाते को कुछ ही मिनटों में साफ कर रहे हैं।
Post Views: 12





