दामाखेड़ा/रायपुर: कबीर पंथियों की आस्था के प्रमुख केंद्र धर्मनगर दामाखेड़ा में आगामी 23 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाले भव्य ‘संत समागम समारोह’ (माघ मेला) की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस उपलक्ष्य में पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहब के पावन सानिध्य में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
समन्वय और सुरक्षा पर जोर
उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विजन के अनुरूप, प्रदेश सरकार इस बड़े आयोजन को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में शामिल कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा और रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की। प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रुकने, पेयजल, स्वास्थ्य और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व:
-
पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहब: आयोजन का मार्गदर्शन और सानिध्य।
-
श्री टंकराम वर्मा (कैबिनेट मंत्री): विभागीय समन्वय और व्यवस्थाओं की देखरेख।
-
श्री बृजमोहन अग्रवाल (सांसद, रायपुर): जनसुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर सुझाव।
-
श्री शिवरतन शर्मा (पूर्व विधायक): स्थानीय स्तर पर तैयारियों का सहयोग।
-
प्रशासनिक अधिकारी: कलेक्टर और एसपी सहित जिले के आला अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बस्तर से लेकर दामाखेड़ा तक विकास का संकल्प
उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन पूरी तत्परता के साथ मेले के सफल आयोजन हेतु कार्य कर रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए एसपी को विशेष निर्देश दिए गए हैं।





