दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लाल आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को आज बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा जिले में 63 नक्सलियों ने एक साथ पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) के आला अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बड़ी कामयाबी: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 36 ऐसे कैडर शामिल हैं जिन पर सामूहिक रूप से ₹1.2 करोड़ का इनाम घोषित था।
इन सभी को राज्य सरकार की ‘पुना नर्कोम’ (नई सुबह) योजना के तहत मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तय 31 मार्च की समय सीमा से पहले यह आत्मसमर्पण नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बड़ा कदम है।
Post Views: 13





