गेमिंग के शौकीनों के लिए 12 जनवरी को बड़ी खबर आई। नूबिया ने अपने नए गेमिंग फोन Red Magic 11 Air की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है।
दमदार फीचर्स: इस फोन में दुनिया की पहली ‘अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा’ तकनीक के साथ 7000mAh की विशाल बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Snapdragon 8 Elite) चिपसेट होगा।
कूलिंग सिस्टम: इसमें एक इंटरनल हाई-स्पीड पंखा और 4D आइस-स्टेप वेपर चैंबर दिया गया है, जो भारी गेमिंग के दौरान भी फोन को ठंडा रखेगा।
Post Views: 9





