दुर्ग/भिलाई, 16 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद (Chhattisgarh Adivasi Vikas Parishad) ने प्रदेश स्तर पर अपनी संगठनात्मक मजबूती बढ़ाते हुए दुर्ग जिले में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के.आर. शाह ने आधिकारिक पत्र जारी कर श्री चंद्रभान ठाकुर (या चंद्रभान सिंह ठाकुर) को दुर्ग जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति परिषद की जिला शाखा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि आदिवासी समाज के विकास, अधिकारों की रक्षा और स्थानीय स्तर पर बेहतर कार्ययोजना बनाई जा सके।
पत्र का मुख्य संदेश
परिषद के आधिकारिक पत्र (क्रमांक 48/प्रे.अध्यक्ष/2026, दिनांक 13 जनवरी 2026) में स्पष्ट किया गया है कि दुर्ग जिले में परिषद की गतिविधियों को विस्तार देने और आदिवासी हितों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही, 29 जनवरी को रायपुर में परिषद का स्थापना दिवस समारोह आयोजित होगा, जहां 6 सूत्रीय एजेंडा घोषित किया जाएगा और नई इकाइयों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीटिंग की झलक
हाल ही में भिलाई में आयोजित प्रेस वार्ता और बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के.आर. शाह ने इस नियुक्ति की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न आदिवासी नेता, कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहीं। मीडिया को दिए बयान में बताया गया कि युवा प्रभाग में भी अविनाश भरकम को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे संगठन में नई पीढ़ी की भागीदारी बढ़ेगी।
Reporting by: Galwinder singh





