कोलकाता (पश्चिम बंगाल): कोलकाता पुलिस की स्पेशल सेल ने पाटुली इलाके में छापेमारी कर एक नकली नोट छापने वाली यूनिट का पर्दाफाश किया।
बरामदगी: मौके से लाखों रुपये के उच्च गुणवत्ता वाले नकली नोट, प्रिंटर, विशेष स्याही और कागज बरामद किए गए हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह का संबंध सीमा पार से जाली करेंसी तस्करी (FICN) नेटवर्क से है।
Post Views: 8





