श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साल 2026 का अपना पहला मिशन PSLV-C62 सफलतापूर्वक पूरा किया। रॉकेट ने प्राथमिक पेलोड EOS-N1 (Anvesha) उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया है।
खासियत: यह एक ‘हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग’ उपग्रह है जो सीमा सुरक्षा, कृषि और आपदा प्रबंधन में भारत की निगरानी शक्ति को कई गुना बढ़ा देगा। इसके साथ 14 अन्य छोटे उपग्रह भी लॉन्च किए गए।
Post Views: 8




