भिलाई। विहिप और बजरंग दल के संयुक्त शस्त्र पूजन कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक डॉ. जयप्रकाश यादव ने प्रमुख रूप से भाग लिया। उन्होंने प्रदेश संयोजक भाई रतन यादव जी से गहरी और आत्मीय भेंट की तथा जनहित और गौ सेवा के पवित्र कार्यों पर विचार-विमर्श किया।

डॉ. जयप्रकाश यादव ने बताया कि शस्त्र पूजन का यह पावन अवसर हमें हमारी आत्मरक्षा की भावना जाग्रत करने और धर्म-रक्षा के संकल्प को दृढ़ करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा, “भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध कर धर्म की स्थापना की थी, और हम उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हैं।

उन्होंने कार्यक्रम की एकता और संगठन शक्ति को बढ़ाने वाले महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान की कृपा से हमारी जड़ें गहरी हैं और हम समाज में खुशहाली व सुरक्षा के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

इस अवसर पर डॉ. जयप्रकाश यादव ने दुर्गेश देवांगन से भी मुलाकात की, जिनका कवर्धा झंडा कांड में साहस और सामाजिक समर्पण प्रेरणादायक है। 3 अक्टूबर 2021 को हुए सांप्रदायिक तनाव में दुर्गेश देवांगन ने निडरता से हिंदू धर्म की रक्षा की, जो समाज के लिए मिसाल है।
इस कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर हिंदू समाज की एकता और धर्म रक्षा हेतु प्रण लिए






