बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर स्थित लखी राम अग्रवाल सभागार में आयोजित “पत्रकार सुरक्षा संगोष्ठी” में समाजसेवी एवं विधिवेत्ता डॉ. जय प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किए।
संगोष्ठी में प्रदेशभर से पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बौद्धिकजनों ने भाग लिया। मंच से बोलते हुए डॉ. यादव ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र की मूल आत्मा है और पत्रकार समाज की आंख व कान होते हैं। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस नीतियों की आवश्यकता पर जोर दिया तथा मीडिया कर्मियों के हित संरक्षण हेतु मजबूत कानून बनाने की मांग की।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं द्वारा पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, डिजिटल चुनौतियों और सुरक्षा तंत्र पर भी विचार-विमर्श किया गया। अंत में पत्रकार विकास परिषद द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
डॉ. यादव ने संगोष्ठी के आयोजकों को बधाई देते हुए पत्रकार समुदाय को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में सदैव निष्पक्ष और निर्भीक रहने का संदेश दिया।






