Home » राजनीति » डॉ जय प्रकाश यादव का विकास के संकल्प लेकर सघन दौरा

डॉ जय प्रकाश यादव का विकास के संकल्प लेकर सघन दौरा

युवाओं का मिला भरपूर समर्थन

प्रतिदिन जनता से सीधा संवाद

जुड़ रहे लोग

जनसमस्या निवारण

दिनांक: 5 नवंबर 2025 स्थान: लोहारपारा, वार्ड नंबर 8, कृष्णानगर, राधिका नगर क्षेत्र- वैशाली नगर विधानसभा

आज श्री डॉ. जय प्रकाश यादव जी द्वारा वार्ड नंबर 8 के लोहारपारा, कृष्णानगर और राधिका नगर क्षेत्र में सघन दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर उनका समाधान सुनिश्चित करने का वादा किया।

इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में नालियों की सफाई की उपेक्षा, सार्वजनिक शौचालयों का अभाव तथा उनके निर्माण की आवश्यकता, सड़क की मरम्मत और डामरीकरण की अनदेखी, महिला आरोग्य समिति भवन के बनाने तथा जैतखाम भवन के फ्लोरिंग कार्य की लंबित समस्याएँ शामिल हैं।

समस्या निदान

डॉ. यादव ने स्थानीय जनता की परेशानियाँ ध्यान से सुनीं और कहा कि ऐसे अनदेखे मुद्दों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विष्णुदेव साय जी की सरकार में ये सभी कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे और नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के साथ इस क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने कांग्रेस सरकार की उदासीनता तथा मानसिकता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के अनेक नेता सिर्फ दिखावा करते हैं पर स्थानीय समस्याओं के प्रति वे निष्क्रिय हैं, जिससे जनता को सर्वाधिक कष्ट होता है।

इस मौके पर अनेक स्थानीय गणमान्य लोग और समर्थक उपस्थित थे, जिनमें चुम्मन बांधे, प्रभामिनट, धोके, नीलकंठ पर्वत, आप धुर्वे, डायलन धुर्वे, दीपक वर्मा, राजीव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। डॉ. यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जनता से सहयोग और समर्थन की अपील की।

इस सघन दौरे के माध्यम से क्षेत्रवासियों को विश्वास दिया गया कि अब उनका संकल्प और विकास की दिशा में रुकावटें दूर होंगी, और हर ज़रूरी कार्य में तेजी लाने हेतु सरकार पूरी सक्रियता दिखाएगी।

युवाओं का मिला भरपूर समर्थन

 

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments