राजनांदगांव। उप राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजनांदगांव में आयोजित “लखपति दीदी सम्मेलन” में सम्मिलित होकर विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान दोनों गणमान्य अतिथियों ने सरकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान उप राष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन जी ने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया तथा माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर शुभकामनाएँ दीं। साथ ही, उन्होंने हितग्राहियों को सामग्री वितरित की और उनके आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Post Views: 43





