Home » अपराध » ब्याज के पैसे की लेन-देन बनी हत्या की वजह पुलिस ने तीन घंटे में किया पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

ब्याज के पैसे की लेन-देन बनी हत्या की वजह पुलिस ने तीन घंटे में किया पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए घटना के महज तीन घंटे के भीतर ही आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। ब्याज के पैसों की लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। इस मामले में पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त कर ली गई है।

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया वी. रानी सोनी (46 वर्ष), निवासी शीतला नगर, दुर्ग ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति वेदुरवाड़ा संतोष आचारी सोने-चांदी का कार्य और ब्याज पर रुपये देने का काम करता था। उसने दादू सोनी को कुछ पैसे उधार दिए थे, जो काफी समय से वापस नहीं किए जा रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था।

 

दिनांक 07 नवम्बर 2025 को दोपहर लगभग 3 से 4 बजे के बीच संतोष आचारी ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि दादू सोनी से पैसे की बात पर विवाद हो गया है और उसका बेटा अपने साथियों के साथ झगड़ा कर रहा है। अगले दिन सुबह करीब 7 बजे अस्पताल से सूचना मिली कि संतोष आचारी की हत्या हो चुकी है।

 

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 567/2025, धारा 103(1), 331(8), 111(2) (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

 

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी दादू सोनी उर्फ चैत्रराम सोनी एवं अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि संतोष आचारी से पैसों की लेन-देन और पुरानी दुश्मनी के कारण उन्होंने यह घटना की।

 

दिनांक 07 नवम्बर की रात, विवाद के बाद आरोपी तरुण सोनी ने गुस्से में अपने साथियों – अनिल यादव, मनीष सोनी, हीरा सोनी, अमन तिवारी, राहुल ढीमर, योगेश ठाकुर, श्यामू, धन्नू सेन, अर्पित शर्मा और शिवा सोनी को बुलाया। सभी ने एक राय होकर संतोष आचारी के घर का दरवाजा तोड़कर डंडों और हाथ-मुक्कों से हमला किया। संतोष के अचेत हो जाने पर आरोपी उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए।

 

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सामग्री बरामद कर 08 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

गिरफ्तार आरोपी –

 

1. चैत्रराम सोनी उर्फ दादू, निवासी ब्राह्मणपारा, दुर्ग

 

2. मनीष सोनी, निवासी सदर बाजार, दुर्ग

 

3. तरुण सोनी, निवासी सदर बाजार, दुर्ग

 

4. शिवा सोनी, निवासी गौरीपारा, दुर्ग

 

5. अनिल कुमार यादव, निवासी वार्ड नं. 5, दुर्ग

 

6. हीरा सोनी, निवासी सदर बाजार, दुर्ग

 

7. अमन उर्फ टिकेंद्र तिवारी, निवासी वार्ड नं. 6, दुर्ग

 

8. राहुल ढीमर, निवासी ढीमरपारा, दुर्ग

 

9. घनश्याम ढीमर, निवासी दुर्ग

 

  1. 10. योगेश ठाकुर, निवासी आपापुरा, दुर्ग
Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments