पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई जनहानि का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू दार्जिलिंग पहुंच गए हैं। वहीं उन्होंने जलपाईगुड़ी जिले के नगारकाटा में पार्टी नेताओं पर हमले के बाद सुरक्षा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की ओर से मैं बाढ़ प्रभावित लोगों और मृतक परिवारों से मिलने आया हूं। नुकसान का आकलन कर मैं प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दूंगा।’
#WATCH | Darjeeling, West Bengal: Union Minister Kiren Rijiju says, ” I have come here to assess the damages in the hilly areas of Jalpaiguri, due to rainfall and floods. On behalf of the PM, I have come to meet the flood-affected people and the families of those who died. I will… pic.twitter.com/wDU7stRs0B
— ANI (@ANI) October 7, 2025
यह भी पढ़ें – TMC Vs Centre: ‘बाढ़ प्रबंधन के तहत बंगाल को ₹1290 करोड़ से अधिक जारी किए गए’, ममता के आरोप पर केंद्र का जवाब
भाजपा नेताओं पर हमले को लेकर टीएमसी को घेरा
वहीं उन्होंने भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा अध्यक्ष ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। अगर रिपोर्ट में देर होती है, तो हम नियमों के अनुसार प्रिविलेज मोशन के तहत कार्रवाई करेंगे। यह सिर्फ सांसद और विधायक का मामला नहीं है, हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।’
#WATCH | Darjeeling, West Bengal: On the attack on BJP MP Khagen Murmu in North Bengal, Union Minister Kiren Rijiju says, “Lok Sabha Speaker has issued a notice (seeking report from State Government). A Lok Sabha MP has been attacked. Once a reply to the notice comes, further… pic.twitter.com/d34kYs1UIl
— ANI (@ANI) October 7, 2025
आज भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे राज्यपाल
इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को सिलीगुड़ी के मैतीगरा इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती घायल भाजपा नेताओं से मिलने जाएंगे। इस हमले पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों पर हमला बेहद चौंकाने वाला और स्तब्ध करने वाला है, ऐसा लोकतंत्र में कभी नहीं होना चाहिए था… बंगाल जैसे प्रबुद्ध राज्य में इसे जारी रहने नहीं दिया जा सकता। यह बेहद चौंकाने वाला है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस से भारत के संविधान और कानून के शासन को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। लेकिन वे मिलीभगत कर रहे हैं और अपना कर्तव्य नहीं निभा रहे हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं सुनिश्चित करूंगा कि 24 घंटे के भीतर अपराधी पकड़े जाएं। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
#WATCH | Siliguri: West Bengal Governor C.V. Ananda Bose says, “The attack on the elected representatives of the people, MP and MLA, is dastardly shocking and benumbing, something which never should have happened in a democracy…This cannot be allowed to continue in an… pic.twitter.com/nLMsUzPGeZ
— ANI (@ANI) October 7, 2025
यह भी पढ़ें – CJI: ‘मुझे कोई अफसोस नहीं, ये सब ऊपर वाले ने कराया’, सीजेआई पर जूता उछालने वाले वकील का चौंकाने वाला बयान
भाजपा के सांसद-विधायक पर हुआ हमला
बता दें कि मलकानगंज उत्तर सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष नगारकाटा में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला किया। राज्यपाल और केंद्रीय नेतृत्व इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और प्रभावित लोगों की सुरक्षा व राहत कार्यों पर ध्यान देने का आश्वासन दे रहे हैं।





