Home » नेशनल » दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड की पढ़ाई शुरू, बढ़ती वायु प्रदूषण से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित

दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड की पढ़ाई शुरू, बढ़ती वायु प्रदूषण से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित

दिल्ली सरकार ने बढ़ती वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 5 तक के स्कूलों में पढ़ाई को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन + ऑफलाइन) में चलाने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत बच्चों को सप्ताह में कुछ दिनों स्कूल आकर ऑफलाइन पढ़ाई करनी होगी जबकि बाकी दिनों ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। यह कदम बच्चों को बढ़ते प्रदूषण से बचाने का प्रयास है, जिससे उनकी सेहत और सुरक्षा बेहतर बनी रहे। शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, शासकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को इस नई व्यवस्था को लागू करने को कहा है। दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की स्थिति गंभीर हो गई है, जिससे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू किया गया है। इस योजना के तहत प्रदूषण कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं, जिनमें बच्चों की स्कूल में उपस्थिति को नियंत्रित करना और मास्क पहनने को अनिवार्य करना शामिल है।यह निर्णय दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरों को देखते हुए लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को न्यूनतम किया जा सके और उनकी शिक्षा सुचारू रूप से जारी रहे।

Facebook
X
WhatsApp
Telegram
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments