छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में 10 नवंबर 2025 को पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। जवानों और नक्सलियों के बीच कड़ी गोलीबारी हुई जिसमें छह नक्सली मारे गए, जिनमें एक प्रमुख कमांडर बुच अन्ना भी शामिल था। इसके अलावा तीन नक्सलियों की अन्य मुठभेड़ में मौत हुई, जो पिछले दिनों हुई थी। इस अभियान में भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार, इंसास राइफल, स्टेनगन, विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।सुरक्षा बलों ने बताया कि यह मुठभेड़ नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इससे दक्षिण बस्तर में माओवादी नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है और मद्देड एरिया कमेटी लगभग खत्म होने के कगार पर है। स्थानीय आदिवासियों ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया है और नक्सलियों के दुष्प्रभाव से राहत की बात कही है। ऑपरेशन अभी जारी है और फरार नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं। इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की निर्णायक बढ़त साबित हुई है।





